उत्तराखंड

भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड समारोह में CM धामी का बड़ा बयान, बोले – यह सम्मान प्रदेश की सवा करोड़ जनता की ईमानदारी और पारदर्शिता का प्रतीक….

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बल्लीवाला, देहरादून में ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड’ के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड की शपथ भी दिलाई. मुख्यमंत्री ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता के समर्थन की सबसे बड़ी ताकत है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह अभिनंदन समारोह केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के सपने को साकार करने का उत्सव है. यह सम्मान उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता का है. जो ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों के साथ राज्य के विकास की दिशा में अग्रसर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई व्यक्तिगत विजय नहीं, बल्कि यह जनता के विश्वास, ईमानदारी की ताकत और युवाओं की उम्मीदों की जीत है. राज्य सरकार ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तकनीक का व्यापक उपयोग किया है, जिसमें ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली की निगरानी और जन शिकायत निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन 1905 और भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए 1064 जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं.

Uttarakhand Cm Dhami Reached Felicitation Ceremony For Corruption-free  Uttarakhand - Amar Ujala Hindi News Live - Dehradun:भ्रष्टाचार मुक्त  उत्तराखंड को लेकर सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम धामी ...

मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता, ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार और योजनाओं में कमीशनखोरी जैसे मामलों में कठोर कार्रवाई की गई. पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है. पिछले चार वर्षों में राज्य में 24 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है.

उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने, सख्त नकल विरोधी कानून बनाने, लैंड जिहाद व लव जिहाद के विरुद्ध कार्रवाई तथा धर्मांतरण और दंगारोधी कानूनों के माध्यम से शासन व्यवस्था को मज़बूती प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कदमों ने यह प्रमाणित किया है कि यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो किसी भी चुनौती का सामना सफलतापूर्वक किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में छद्म वेशधारियों की मूल पहचान उजागर करने के लिए “ऑपरेशन कालनेमि” चलाया जा रहा है. अब तक 200 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनमें कुछ बांग्लादेशी घुसपैठिए भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि ऐसे तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button