उत्तराखंड

Uttarakhand News: हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं… CM धामी ने आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर किया मदद करने का भरोसा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश…..

देहारादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कपकोट (बागेश्वर) के आपदा प्रभावित बैसानी गांव के राहत शिविर में पहुंचकर प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर पीड़ित के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी को भी अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा.

बता दें कि बैसानी गांव के राहत शिविर में पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबका हालचाल जाना और उनको भरोसा दिलाया कि पुनर्वास की प्रक्रिया त्वरित और पारदर्शी ढ़ंग से पूरी की जाएगी.

मुख्यमंत्री धामी ने राहत शिविर में भोजन, आवास, स्वास्थ्य सेवाओं और राशन वितरण की व्यवस्था का गहन निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.

Related Articles

Back to top button