उत्तराखंड
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेडिकल मोबाइल यूनिट को दिखाई हरी झंडी, कहा- प्रदेश के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता….

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, ममता एचआईएमसी और द हंस फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
आगे सीएम धामी ने ये भी कहा कि यह मोबाइल यूनिट पहाड़ी अंचलों के लोगों को उनके घर-आंगन तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य व्यवस्था को और सशक्त बनाएगी.