उत्तराखंड

Uttarakhand News: उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर 9 नवम्बर को भव्य उत्सव, FRI देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी होंगे मुख्य अतिथि….

उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 नवम्बर को प्रदेशभर में भव्य रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा. मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में प्रतिभाग करने के उपरांत सीधे FRI पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक मंच और स्वागत तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस का यह ऐतिहासिक अवसर गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखण्ड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सानिध्य में यह रजत जयंती वर्ष समारोह प्रदेश के लिए प्रेरणादायक अवसर होगा.

Related Articles

Back to top button