उत्तराखंड

Uttarakhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मां नैना देवी और बाबा नीम करोली के किए दर्शन, देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की….

नैनीताल. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर हैं. अपने दौरे के आखिरी दिन उन्होंने नैनीताल में स्थित मां नैना देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश की सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. मंदिर में राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट किया.

मां नैना देवी के दर्शन के बाद राष्ट्रपति मुर्मू प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उनके आगमन के अवसर पर पूरे नैनीताल में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई और राष्ट्रपति के दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित की गई.

इस मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने राष्ट्रपति के साथ मंदिर दर्शन किए. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

Related Articles

Back to top button