उत्तराखंड

Uttarakhand News: दिल्ली कार धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, सीएम धामी के निर्देश पर सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान….

देहरादून। दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड पुलिस के पुलिस महानिदेशक द्वारा राज्य भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए गए हैं।

संदिग्ध गतिविधि की दें त्वरित सूचना

सभी जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) तथा डॉग स्क्वायड को सक्रिय कर दिया गया है। इनके द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है। डीजीपी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या 112 पर डायल करें। उत्तराखण्ड पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

Related Articles

Back to top button