उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी अपने पैतृक गांव पहुंचे, भावुक हुए बचपन की यादों को ताज़ा कर कहा– यही धरा मेरे व्यक्तित्व की जन्मस्थली….

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने पैतृक क्षेत्र, कनालीछीना के टुंडी–बारमौं पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने पैतृक क्षेत्र में आना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण था. यह वही धरा है, जहां मैंने बचपन बिताया. पहली बार विद्यालय की राह पकड़ी और जहां गांव के स्नेह, संस्कृति और परम्पराओं की समृद्ध छाया ने मेरे व्यक्तित्व को आकार दिया.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गांव पहुंचते ही बुजुर्गों का स्नेहिल आशीर्वाद और मातृशक्ति का अथाह प्रेम मन को भावनाओं से भर गया. उन्होंने कहा कि कई बुजुर्ग आज भी मुझे बचपन के नाम से पुकारते हैं, यह अपनत्व शब्दों में समाना मुश्किल है. नौनिहालों और युवाओं की मुस्कुराहटों में वह सारी स्मृतियां फिर जीवंत हो उठीं, जिन्होंने मुझे मूल्य सिखाए और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

उन्होंने कहा कि हर चेहरा अपना लगा, हर आंगन स्मृतियों से भरा और हर कदम बचपन की गलियों से होकर गुजरता हुआ महसूस हुआ. टुंडी–बारमौं मेरे लिए सिर्फ एक गांव नहीं बल्कि मेरी जड़ें, संस्कार और मेरी पहचान है.

Related Articles

Back to top button